सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) Kya hoti hai aur eske kya fayde hai
SIP means सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान। यह उन investor के लिए एक अच्छा विकल्प है जिनकी income regular होती हो और जो लम्बे समय तक investment करके अपने goal के हिसाब से बड़ा amount save करना चाहते है । ये investor नियमित रूप से निवेश करना चाहते हैं। इस process में, सबसे पहले आपको ये decide करना होता है की आपको हर महीने कितना invest करना है और आप कितने सालो के लिए invest करना चाहते है | जब आप हर महीने किया जाने वाला निवेश and समय choose कर लेते है तो फिर आपको एक discipline and patience के साथ हर महीने निवेश करना होता है |
निवेश करने के लिए आपको ये देखना होता है की सबसे best AMC मतलब company कौनसी है, आपके लिए किस category का fund सही है और फिर आपको investment का process start करना होता है |
SIP के फायदे -
वैसे तो SIP में निवेश करके आप अपने लिए saving and growth दोनों ही करते हैं but इसके अलावा भी एसआईपी करना बहुत beneficial होता है।
kuch fayde niche diye hai -
SIP में निवेश करके आप compounding का profit उठा सकते हैं। जितने ज़्यादा time तक आप इन्वेस्टमेंट करते हैं, उतना ही आपको अच्छा return भी मिलता है।
यह आपको investment में flexibility देता है। अगर आप SIP करते हैं और आपकी चलती एसआईपी के दौरान market में कोई गिरावट आए तो आप तुरंत इसको स्टॉप कर सकते हैं।
SIP करके आप Income Tax पर छूट ले सकते हैं।
इसमें आप निवेश का अंतराल अपने हिसाब से choose कर सकते है जैसे आप yearly investment करना चाहते हैं या हर monthly or quarterly।
आप SIP के लिए अपने payment को automate भी कर सकते हैं जिससे पैसे हर महीने अपने आप आपके बैंक से निकलकर इन्वेस्ट हो जाते है
SIP के माध्यम से इन्वेस्ट करके आप अपने वित्तीय टारगेट को आसानी से पूरा कर सकते हैं।
SIP finance targets को पूरा करने के लिए एक best और सबसे easy तरीका है।
Comments
Post a Comment