लार्ज कैप Companies in India:
वैसे तो लार्ज कैप के बारे मे बहुत सारे लोगो के मन मे अलग अलग तरह ka confusion है जैसे की लार्ज कैप कम्पनीज वो होती है जिनका मार्किट कैप 20000 करोड़ से ऊपर हो या फिर कुछ लोग ये मानते है की केवल निफ़्टी 50 की कम्पनीज की लार्ज कैप हो सकती है आदि।
SEBI ने इन सब confusion को दूर करने के लिए एक अपने एक नोटिफिकेशन मे बताया है की इंडिया की TOP 100 companies जिनका मार्किट कैप सबसे ज्यादा होगा वो ही लार्ज कैप केटेगरी मे होंगी|
इसी के अनुसार Mutual fund हाउस जब लार्ज कैप की बात करते है तो उनका मतलब भारत की टॉप 100 मार्किट कैप बेस्ड कम्पनीज से होता है|
Comments
Post a Comment