म्यूचुअल फंड मे इन्वेस्ट करने के क्या फायदे है:
आज की date मे म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट एक बहुत hot टॉपिक है और हर कोई म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट के फायदे जानना चाहता है और अगर आप भी म्यूच्यूअल फण्ड मे इन्वेस्टमेंट करना चाहते है और इसके फायदे जाने चाहते है तो ये article आपके लिए फायदेमंद होगा -
एक investor चाहे तो खुद अपना पैसे को equity मे इन्वेस्ट कर सकता है या फिर किसी प्रोफेशनल की हेल्प ले सकता है। अगर आप खुद मैनेज करते है तो इसके लिए आपको अच्छी जानकारी और टाइम की जरूरत है क्योकि आप बिना रिसर्च किये इन्वेस्टमेंट करेंगे तो इसमें रिस्क भी होगा इसलिए ही जब आप equity मे इन्वेस्ट करना चाहते है तो म्यूच्यूअल फण्ड एक बेस्ट तरीका होता है क्योकि इसमें आप अपना money एक professional जिसको fund manager कहते है को देते है और वही आपके पैसे को आपके रिस्क प्रोफाइल के हिसाब से equity मे इन्वेस्ट करते है|
- आपके पास अपने पैसे को मैनेज करने का टाइम नहीं होता इसलिए म्यूच्यूअल फण्ड मैनेजर आपके पैसे को better way मैनेज करते है |
- आपके पास फाइनेंस की जयदा जानकारी नहीं होती और आप मार्किट ट्रेंड को नहीं समझ सकते इसलिए म्यूच्यूअल फण्ड इन्वेस्टमेंट बेस्ट है |
- आप बिना फ़िक्र और चिंता के अपने खुद के काम कर सकते है और क्योकि आपके पैसे की चिंता करने के लिए professional people है |
इस प्रकार Professional fund मैनेजमेंट, म्यूच्यूअल फण्ड का सबसे बेस्ट बेनिफिट है |
अगर आपको म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट के लिए एक अच्छे Mutual fund distributor की हेल्प चाहिए तो आप PlanaSIP.Com के founder अमित कुमार सक्सेना से कांटेक्ट कर सकते है @8290773849
Comments
Post a Comment