NPS मे account open करने के क्या फायदे हो सकते है:
National Pension System (NPS) एक वोलंटरी contribution retirement savings स्कीम है जिसमे की इन्वेस्टर systematic सेविंग करके अपने retirement के लिए बड़ा पैसे बना सकता है । NPS अकाउंट ओपन करने के बाद कम्पनीज अपने कर्मचारी का पैसा salary से deduct करके NPS account मे deposit करा सकती है और चाहे तो कोई भी citizen खुद भी NPS मे पैसे डिपाजिट करा सकता है|
NPS Account Benefits -
Flexible- NPS , इन्वेस्टर को बहुत सारे इन्वेस्टमेंट प्लान और पेंशन फण्ड ऑफर करता है जिसमे से इन्वेस्टर ग्रोथ एंड रिस्क के according बेस्ट प्लान, फण्ड manager and AMC चुन सकता है।
Simple –NPS अकाउंट ओपन करना बहुत सरल कर दिया गया है और NPS account को AMC ऑफिस के साथ साथ ऑनलाइन भी ओपन करवाया जा सकता है। NPS अकाउंट ओपन करने के बाद इन्वेस्टर को PRAN दिया जाता है जो की एक unique number होता है aur ye इन्वेस्टर के साथ लाइफटाइम चलता है।
यह scheme को तरह से structured है (two टियर्स):
Tier-I account: इस अकाउंट मे invest किया गया पैसे retirement से पहले withdraw नहीं kiya जा सकता और इसमें इन्वेस्टमेंट portfolio/fund manager के according होता है जो की आप NPS अकाउंट ओपन करते वक़्त डिफाइन करते हो।
Tier-II account: यह एक voluntary withdrawable account है जिसमे की कभी भी कितना भी investment और कितना भी withdraw किया जा सकता है लेकिन इसको ओपन करने के लिए टियर-I अकाउंट होना जरुरी है जबकि टियर-I के लिए टियर-II होना जरुरी नहीं है
Portable- NPS investo को portability प्रोवाइड करती है और इन्वेस्टर कभी की कोई भी जॉब चेंज करता है या किसी भी लोकेशन पर move करता है वो केवल PRAN नंबर के बेस पर अपना contribution ऑनलाइन continue रख सकता है।
Well Regulated- NPS बहुत ही अच्छी तरह से PFRDA, द्वारा regulated है जिसमे की पूरी तरह से ट्रांसपेरेंसी rakhi जाती है, रेगुलर monitoring and fund managers की परफॉरमेंस का भी NPS Trust द्वारा समय समय पर रिव्यु किया जाता है।
कॉस्ट : NPS account maintenance costs market मे जितने भी पेंशन scheme है उनसे lowest है|
Power of compounding: इन्वेस्टर जब तक retire होता है तब तक हर महीने के deposite पर मिलने वाली growth के हिसाब से बहुत अच्छा paisa बना सकता है और इसमें power of compuding भी work करती है। अगर इन्वेस्टर थोड़ा जयदा रिस्क लेता है तो 75% तक amount equity मे invest कर सकता है जिससे की बहुत अच्छा पैसा बनाया जा सकता है।
Online accessible : क्योकि NPS account को ऑनलाइन manage किया जा सकता है इसलिए इसमें इन्वेस्टमेंट करना और कोई भी changes करना बहुत आसान होता है।
Tax Benefit : टियर I अकाउंट मे company के द्वारा किया गया कंट्रीब्यूशन और कर्मचारी के द्वारा किया गया साल का 50 hazar का कंट्रीब्यूशन पर टैक्स बेनिफिट मिलता है |
If you want to invest in Mutual fund, you can contact Amit Saxena at 8290773849. He is founder of www.planasip.com and a mutual fund distributor agent in Jaipur.
Comments
Post a Comment