Small Cap Mutual Fund क्या होता है
Small Cap Mutual Fund वो फण्ड होते है जो की इन्वेस्टर का पैसा छोटी मार्किट कैप वाली कम्पनीज (स्माल कैप कम्पनीज की category मे) आती है उनमे पैसा लगाती है। इस तरह के म्यूच्यूअल फण्ड मे रिस्क जयदा होता है क्योकि ये कम्पनीज मार्किट कैप मे बहुत छोटी होती है और companies मे बहुत तरह के रिस्क होते है इसलिए ही इन कम्पनीज मे केवल उन लोगो को पैसा इन्वेस्ट करना चाहिए जो की risk ले सकते है और 8-10 साल तक मार्किट मे पैसा लगा कर रखना चाहते है।
अब इन कम्पनीज मे पैसा लगाने का फायदा (High Return) केवल उन लोगो को मिलता है जो की लम्बे समय तक अपना पैसा मार्किट मे इन्वेस्ट करके रखते है और रिस्क लेने की हिम्मत रखते है। क्योकि ये कम्पनीज साइज मे बहुत छोटी होती है तो इनमे बड़ा बनने की possibility भी बहुत ज्यादा होती है| एक Small Cap कंपनी ही MID CAP और फिर मिड कैप से Large Cap कंपनी बन सकती है। इन कम्पनीज मे return, MID कैप और large कैप की तुलना मे जयदा मिलने की संभावना होती है
एक अच्छी स्माल कैप कंपनी मे इन्वेस्ट करने से पहले आपको इनके रिस्क Janna जरुरी है और जब आप अपने म्यूच्यूअल फण्ड का पोर्टफोलियो बनाये तो उसमे स्माल कैप कंपनी भी रखे जिससे की आपके पोर्टफोलियो का return better हो सके। एक अच्छे स्माल कैप कंपनी को identify करना बहुत मुश्किल काम हो सकता है और इसके लिए आपको एक अच्छे Mutual fund distributor की जरूरत हो सकती है इसलिए ही अगर आप Jaipur based Mutual fund distributor अमित कुमार सक्सेना से हेल्प ले सकते है। Call him at 8290773849
Comments
Post a Comment