अपने लिए बेस्ट Mutual फण्ड चुनने का बेस्ट तरीका:
अगर आपके पास थोड़ा ज्यादा समय है जो की आप अपनी रिसर्च पर दे सकते है तो आप खुद भी म्यूच्यूअल फण्ड मे इन्वेस्ट कर सकते है और बेस्ट म्यूच्यूअल फण्ड पोर्टफोलियो बना सकते है लेकिन अगर आप खूब म्यूच्यूअल फण्ड सेलेक्ट करके अपना पोर्टफोलियो बना रहे है तो निचे दी गयी बाते ध्यान रखे -
1. आप अपने पोर्टफोलियो को बनाने से पहले अपने रिस्क प्रोफाइल को चेक करे
2. आप म्यूच्यूअल फण्ड सेलेक्ट करने से पहले इन्वेस्टमेंट का टाइम duration decide करे की आपको कितने लम्बे समय के लिए पोर्टफोलियो बनाना है।
3. आप ऊपर बताये गए दोनों पॉइंट्स के बेस पर सही म्यूच्यूअल फण्ड सेलेक्ट करे|
4. आपका काम म्यूच्यूअल फण्ड सेलेक्ट करने के बाद खत्म नहीं हो जाता बल्कि इसके बाद आपको आपके पोर्टफोलियो पर नज़र बनाये रखनी होगी और अगर किसी फण्ड मे किसी भी तरह की प्रोब्लेम्स हो तो आपको उसी के हिसाब से स्टेप्स लेने होते है |
अगर आप इन्वेस्टमेंट करने के लिए लॉन्ग टर्म का नजरिया रखते है और थोड़ा बहुत रिस्क ले सकते है तो जैसे retirement प्लानिंग के लिए Equity या Balanced Fund सही हो सकते है।
अगर आपका short term का नजरिया है तो (कुछ महीने का) Liquid Fund मे आपका पैसा डाल सकते है। एक बात ध्यान रखे की इन्वेस्टमेंट करने से पहले Scheme की Factsheets एवं Key Information Memorandum को अच्छी तरह से समझ ले। Detailed information के लिए Scheme Information Document पढ़ना जरुरी है |
खुद इन्वेस्टमेंट करने मे आपको इन सब बातो का ध्यान रखना चाहिए लेकिन अगर आप इन सब चीजों को नहीं कर पाते है और आपके पास अपने बनाये गए पोर्टफोलियो पर नज़र रखने का समय नहीं है तो आपको रिस्क लिए बिना एक अच्छे म्यूच्यूअल फण्ड डिस्ट्रीब्यूटर को चुनना चाहिए |
अगर आपको म्यूच्यूअल फण्ड इन्वेस्टमेंट के लिए एक अच्छे Jaipur based Mutual fund distributor की हेल्प चाहिए तो आप Plan a SIP के founder अमित कुमार सक्सेना से कांटेक्ट कर सकते है @8290773849
Comments
Post a Comment