मैं कैसे पता करुँ की मेरे लिए कौनसा म्यूच्यूअल फण्ड बेस्ट है
एक बार investor जब ये decide कर लेता है की अब मुझे म्यूच्यूअल फण्ड मे इन्वेस्टमेंट करना है तो उसको सबसे पहले एक अच्छे एडवाइजर या फिर Mutual fund distributor की जरूरत होती है जो की इन्वेस्टर की सही फण्ड choose करने मे हेल्प कर सके | Mutual fund Distributor से मिल कर अपने गोल्स, रिस्क लेने की छमता और कितने समय मे आपको आपके objective को प्राप्त करना है ये सभी बात डिसकस करनी चाहिए। आपकी बात सुनने के बाद म्यूच्यूअल फण्ड डिस्ट्रीब्यूटर आपको सही फण्ड का सुझाव देगा और आपको इन्वेस्टमेंट करने मे हेल्प करेगा।
अगर म्यूच्यूअल फण्ड इन्वेस्टमेंट की आपको बहुत अच्छी जानकारी है और आप म्यूच्यूअल फण्ड कितने प्रकार के होते है, किस फण्ड मे कितना रिस्क है, कौनसा फण्ड का past परफॉरमेंस कैसा है आदि जानने के साथ आपके पास टाइम है की सभी फण्ड की सही तरह से रिसर्च करने के बाद खुद इन्वेस्ट कर सके और आपके इन्वेस्टमेंट पर और चयन किये गए फण्ड पर लम्बे समय तक नज़र रख सकते है तो फिर आप खुद ही अपना म्यूच्यूअल फण्ड पोर्टफोलियो बना सकते है और म्यूच्यूअल फण्ड मे इन्वेस्ट कर सकते है|
अगर आपको म्यूच्यूअल फण्ड इन्वेस्टमेंट के लिए एक अच्छे Jaipur based Mutual fund distributor की हेल्प चाहिए तो आप Plan a SIP के founder अमित कुमार सक्सेना से कांटेक्ट कर सकते है @8290773849
Comments
Post a Comment