म्यूचुअल फंड मे इन्वेस्टमेंट स्टार्ट करने का बेस्ट टाइम कौनसा है?
अगर आप सोचते है की Mutual Fund मे इन्वेस्टमेंट करने का कोई बेस्ट टाइम या age होती है तो आप गलत है। जैसे की कहा गया है की अच्छे काम का कोई टाइम नहीं होता और जब जागो तभी सवेरा | इसी प्रकार इन्वेस्टमेंट का कोई best time नहीं होता और लेकिन जितना जल्दी आप स्टार्ट कर सको उतना ही बढ़िया है।
इन्वेस्टमेंट को लेट करने का कोई कारण नहीं होना चाहिए सिवाय दो कारण के - या तो आपको जानकारी नहीं है या फिर आपके पास बिल्कल भी पैसे नहीं है बचत के लिए। इन्वेस्टमेंट की कोई minimum और maximum agar नहीं होती और कोई भी पर्सन जब पैसे earn करना स्टार्ट करता है तभी से इन्वेस्टमेंट का प्लान कर सकता है। यहाँ तक की 18 साल से कम उम्र के बच्चे भी म्यूच्यूअल फण्ड मे इन्वेस्टमेंट स्टार्ट कर सकते है|
अगर आपको म्यूच्यूअल फण्ड इन्वेस्टमेंट के लिए एक अच्छे म्यूच्यूअल फण्ड डिस्ट्रीब्यूटर की हेल्प चाहिए तो आप Plan a SIP के founder अमित कुमार सक्सेना से कांटेक्ट कर सकते है @8290773849
Comments
Post a Comment