Who is Mutual Fund Agent और उसका क्या काम होता है
एक Mutual Fund agent वो होता है जो की National Institute of Securities Markets (NISM) का एग्जाम पास करके एक सर्टिफिकेट लेता है जिसमे उसको ARN नंबर और EUIN नंबर दिया जाता है। आज की तारीख मे बहुत सारे इन्वेस्टर बिना किसी एजेंट की हेल्प लिए डायरेक्ट अपने फण्ड choose करके इन्वेस्ट कर रहे है लेकिन इसमें उनको बहुत जयदा रिस्क होता है क्योकि market मे आज की तारीख मे बहुत सारे Mutual Fund उपलब्ध है जिनमे से सही फण्ड के चयन करके लॉन्ग टर्म इन्वेस्ट करना रिस्की हो सकता है। क्योकि
एक बार डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट करने के बाद भी आपको अपने पोर्टफोलियो को समय समय पर Review करते रहना होता है और उसके लिए इन्वेस्टर के पास समय और सही डायरेक्शन के साथ मे सही नॉलेज होना भी जरुरी है और अगर वो सही फण्ड का चुनाव नहीं कर पाते तो उनको नुक्सान भी उठाना पड़ सकता है इसलिए ही इन्वेस्टर को सलाह दी जाती है की आप सही Mutual fund Distributor and Financial Advisor का चुनाव करे और अपने रिस्क प्रोफाइल बताने के साथ अपनी लाइफ के फाइनेंसियल Goal को बताये और सही फण्ड का चुनाव करे।
अगर आपको म्यूच्यूअल फण्ड इन्वेस्टमेंट के लिए एक अच्छे म्यूच्यूअल फण्ड डिस्ट्रीब्यूटर की हेल्प चाहिए तो आप Plan a SIP के founder अमित कुमार सक्सेना से कांटेक्ट कर सकते है @8290773849
Comments
Post a Comment