What is Mid Cap Mutual Fund
Mid Cap Mutual Funds वो फण्ड होते है जो की इंडिया की मिड CAP साइज वाली कम्पनीज के शेयर और equity मे इन्वेस्टर का पैसा इन्वेस्ट करते है। ये MID CAP कंपनी इंडिया की वो फ़ास्ट ग्रोइंग कम्पनीज होती है तो की आगे चलकर लार्ज कैप भी बन सकती है और ये कम्पनीज इन्वेस्टर के पैसा बहुत अच्छे से ग्रो कर सकती है।
Mid Cap फंड्स मे इन्वेस्ट करने के फायदे -
लार्ज कैप की तुलना मे MID कैप वाली कम्पनीज तेजी से ग्रो कर सकती है और इसलिए ही लार्ज कैप की तुलना मे इन कम्पनीज मे जयदा रेतरूं बनने का चांस होता है।
ये कम्पनीज aggressive investors जो की 5-8 साल का investment टाइम लेकर चलते है उनका पैसा अच्छा बना कर दे सकती है
Mid Cap फंड्स मे इन्वेस्ट करने का नुक्सान -
ये कम्पनीज लार्ज कैप की तुलना मे थोड़ी रिस्की होती है
ये कम्पनीज कम रिस्क लेने वाले लोगो के लिए सूटेबल नहीं है
अगर आपको MID CAP म्यूच्यूअल फण्ड इन्वेस्टमेंट के लिए एक अच्छे म्यूच्यूअल फण्ड डिस्ट्रीब्यूटर की हेल्प चाहिए तो आप Plan a SIP के founder अमित कुमार सक्सेना से contact कर सकते है @8290773849
Comments
Post a Comment