What is SWP (Systematic Withdrawal Plan)?
SWP का फुल फॉर्म Systematic Withdrawal Plan होता है। Systematic Withdrawal Plan or SWP एक redemption प्लान होता है जिसमे की इन्वेस्टर एक फिक्स amount regular इंटरवल मे निकाल सकता है जैसे की हर महीने आप 5000 rupees निकाल सकते है। आप इसको SIP के बिलकुल उल्टा मान सकते है जिसमे की आपको फिक्स इंटरवल मे पैसे जमा करने होते है इसलिए ही SIP को इन्वेस्टमेंट प्लान कहते है और SWP को withdraw प्लान।
SWP कैसे काम करता है -
जब आप SIP करते है तो आप छोटे छोटे अमाउंट को हर महीने इन्वेस्ट करके एक बड़ा अमाउंट बना लेते है लेकिन SWP मे आप एक साथ बड़ा अमाउंट इन्वेस्ट करते है और फिर आपको हर महीने या एक फिक्स्ड इंटरवल मे equal अमाउंट मिलता है।
एक Example-
मान लेते है की आपके पास 10 लाख rupees है और आप इस अमाउंट से SWP प्लान स्टार्ट करते है और आप चाहते है की हर महीने 15000 rupees आपको मिले तो आपकी AMC हर महीने आपको 15000 rupees आपके अमाउंट मे जमा करती रहेंगी जब तक आपके पैसे जीरो नहीं हो जाये या आप जब तक अपने दिए गए निर्देशे change नहीं करते| यह एक बहुत ही convenient तरीका है regular इनकम पाने का और कोई भी person जिसके पास एक बड़ा अमाउंट हो वो ये प्लान चुन सकते है।
अगर आप भी म्यूचुअल फंड मे इन्वेस्ट करना चाहते है और SWP की और जानकारी चाहते है तो आप WWW.PlanaSIP.com के Jaipur based founder Amit Kumar Saxena से contact कर सकते है।
Comments
Post a Comment