डायरेक्ट Mutual फण्ड किस तरह के investor के लिए suitable है
1. Direct Mutual Fund उन लोगो के लिए बेस्ट है जिनको Equity मार्किट की जानकारी हो|
2. Direct Mutual Fund उन लोगो के लिए सही है जिनको फाइनेंस की जानकारी है |
3. Direct Mutual Fund उन लोगो के लिए सही है जिनके पास मार्किट और अपने पोर्टफोलियो की जानकारी रखने का समय है|
4. Direct Mutual Fund उन लोगो के लिए सही है जो म्यूच्यूअल फण्ड से रिलेटेड कागजी, KYC, Bank Mandate, Nominee या समय समय पर सेबी के द्वारा की जाने वाली circular को track कर सकते है and उनको समझ कर पूरी कर सकते है |
5. डायरेक्ट म्यूच्यूअल फण्ड उन लोगो के लिए सही है जो technology को समझ सकते है और अपना पोर्टफोलियो ऑनलाइन मैनेज कर सकते है |
6. Direct Mutual fund उन लोगो के लिए सही है जो market के risk ho समझ सकते है
7. Direct Mutual fund उन लोगो के लिए भी सही है जो market के risk को समझते हुए समय समय पर अपना portfolio rebalance कर सकते है |
8. Direct Mutual fund un logo के लिए सही है जो risk और goal को समझते हुए अपना portfolio बना सकते है |
अगर आपको लगता है की आप इनमे से किसी भी चीज के लिए फिट नहीं है तो आपको रेगुलर मे जाना चाहिए नहीं तो अगर आपको लगता है की आप ये काम कर सकते है तो आपको जरूर से जरूर डायरेक्ट म्यूच्यूअल फण्ड ही लेने चाहिए।
अब हम बताते है की आपको Regular म्यूच्यूअल फण्ड मे जाने के फायदे और नुकसान क्या है
सबसे पहले नुकसान -
रेगुलर म्यूच्यूअल फण्ड को आपको किसी distributor से जो की सारी जानकारी रखता हो उससे लेना होता है तो उसके बदले मे Mutual Fund AMC उसकी सर्विसेज के लिए और उनके experience and consultancy और काम के बदले उनको कमीशन देती है जो की ज़्यदातर .5 की average आता है मतलब अगर आप 100 इन्वेस्ट करते है तो उनको 50 पैसे मिलते है और अगर आपका टोटल इन्वेस्टमेंट 1 लाख है तो उनको 500 rupees मिलता है। ये एक अनुमान से है जबकि असली कमीशन AMC और फण्ड के ऊपर निर्भर करता है | असल कमीशन कम या जयदा कुछ भी हो सकता है वो फण्ड के expense ratio मे दिया हुआ होता है।
फायदे
कभी कभार बहुत सारे लोग कुछ कमीशन का पैसा बचाने की वजह से डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट करते है जो की बहुत खतरनाक भी हो सकता है क्योकि फाइनेंस ऐसा सब्जेक्ट है जिसमे agar आपको जयदा नॉलेज नहीं है तो आपको एक एक्सपर्ट की सलाह से काम करना जयदा अच्छा है क्योकि वो मार्किट की सही तरह से जानकारी रखता है वो आपके जीवन के Goal को समझते हुए आपके लिए सही Portfolio डिज़ाइन करता है और फिर समय समय पर Portfolio को rebalance करता है और इसके साथ साथ आपको जरूरत पड़ने पर सही जानकारी और कंसल्टेंसी भी देता है। इन सभी वजह से आपको बहुत फायदा होता है और जो आपको कुछ कमीशन देना पड़ता है वो अपने experience की वजह से आपको उससे Kahi जयदा फायदा करा कर देता है । इन सभी चीजों के आलावा एक सबसे बड़ा फायदा की आपको कॉन्फिडेंस रहता है की कोई है आपके पास जो आपको समय पड़ने पर सही सलाह दे सकता है।
Comments
Post a Comment