Skip to main content

Direct Mutual Fund kis tarah ke investor ke liye sahi hai

 डायरेक्ट Mutual फण्ड किस तरह के investor के लिए suitable है 

1. Direct Mutual Fund उन लोगो के लिए बेस्ट है जिनको Equity मार्किट की जानकारी हो| 

2. Direct Mutual Fund उन लोगो के लिए सही है जिनको फाइनेंस की जानकारी है |

3. Direct Mutual Fund उन लोगो के लिए सही है जिनके पास मार्किट और अपने पोर्टफोलियो की जानकारी रखने का समय है|

4. Direct Mutual Fund उन लोगो के लिए सही है जो म्यूच्यूअल फण्ड से रिलेटेड कागजी, KYC, Bank Mandate, Nominee या समय समय पर सेबी के द्वारा की जाने वाली circular को track कर सकते है and उनको समझ कर पूरी कर सकते है |

5. डायरेक्ट म्यूच्यूअल फण्ड उन लोगो के लिए सही है जो technology को समझ सकते है और अपना पोर्टफोलियो ऑनलाइन मैनेज कर सकते है |

6. Direct Mutual fund उन लोगो के लिए सही है जो market के risk ho समझ सकते है 

7. Direct Mutual fund उन लोगो के लिए भी सही है जो market के risk को समझते हुए समय समय पर अपना portfolio rebalance कर सकते है  |

8. Direct Mutual fund un logo के लिए सही है जो risk और goal को समझते हुए अपना portfolio बना सकते है  |

अगर आपको लगता है की आप इनमे से किसी भी चीज के लिए फिट नहीं है तो आपको रेगुलर मे जाना चाहिए नहीं तो अगर आपको लगता है की आप ये काम कर सकते है तो आपको जरूर से जरूर डायरेक्ट म्यूच्यूअल फण्ड ही लेने चाहिए।  

अब हम बताते है की आपको Regular म्यूच्यूअल फण्ड मे जाने के फायदे और नुकसान क्या है 

सबसे पहले नुकसान - 

रेगुलर म्यूच्यूअल फण्ड को आपको किसी distributor से जो की सारी जानकारी रखता हो उससे लेना होता है तो उसके बदले मे Mutual Fund AMC उसकी सर्विसेज के लिए और उनके experience and consultancy और काम के बदले उनको कमीशन देती है जो की ज़्यदातर .5 की average आता है मतलब अगर आप 100 इन्वेस्ट करते है तो उनको 50 पैसे मिलते है और अगर आपका टोटल इन्वेस्टमेंट 1 लाख है तो उनको 500 rupees मिलता है। ये एक अनुमान से है जबकि असली कमीशन AMC और फण्ड के ऊपर निर्भर करता है | असल कमीशन कम या जयदा कुछ भी हो सकता है वो फण्ड के expense ratio मे दिया हुआ होता है।  

फायदे 

 कभी कभार बहुत सारे लोग कुछ कमीशन का पैसा बचाने की वजह से डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट करते है जो की बहुत खतरनाक भी हो सकता है क्योकि फाइनेंस ऐसा सब्जेक्ट है जिसमे agar आपको जयदा नॉलेज नहीं है तो आपको एक एक्सपर्ट की सलाह से काम करना जयदा अच्छा है क्योकि वो मार्किट की सही तरह से जानकारी रखता है वो आपके जीवन के Goal को समझते हुए आपके लिए सही Portfolio डिज़ाइन करता है और फिर समय समय पर Portfolio को rebalance करता है और इसके साथ साथ आपको जरूरत पड़ने पर सही जानकारी और कंसल्टेंसी भी देता है। इन सभी वजह से आपको बहुत फायदा होता है और जो आपको कुछ कमीशन देना पड़ता है वो अपने experience की वजह से आपको उससे Kahi जयदा फायदा करा कर देता है । इन सभी चीजों के आलावा एक सबसे बड़ा फायदा की आपको कॉन्फिडेंस रहता है की कोई है आपके पास जो आपको समय पड़ने पर सही सलाह दे सकता है।  

Comments

Popular posts from this blog

How Do I Make My First Investment?

Mutual Fund mai apna investment kaise start kr skte hai म्यूच्यूअल फण्ड mai इन्वेस्टमेंट start करने के लिए आप निचे दिए गए methods use कर सकते है  a) Online पोर्टल :  Mutual Fund  स्टार्ट करने के लिए आज कल बहुत सारी websites and mobile apps होती है आप उनको अपने मोबाइल mai download करके  Mutual Fund  की research करके म्यूच्यूअल फण्ड की SIP start कर सकते है |  b) Directly with the AMC : आप mutual fund कंपनी की website ya office जा कर Mutual fund खरीद सकते है|   c) Through banks : म्यूच्यूअल फण्ड खरीदने के लिए आप अलग अलग banks के office मे जा कर या फिर बैंक की website को open करके भी म्यूच्यूअल फण्ड start कर सकते है जैसे ICICI bank, HDFC Bank, SBI Bank etc  d) Through Demat and Online Trading एकाउंट्स : अगर आपके पास Demat अकाउंट है तो आप अपने account से भी mutual fund फण्ड खरीद सकते है |  e) Through Mutual fund agents, distributor help : अगर आपको कुछ समझ नहीं आ रहा की आपको किस वेबसाइट पर कहा से कौनसा सही Mutual fund लेना है और आप चाहते है की...

What is SIP क्या होती है एसआईपी कैसे काम करता है

 सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) Kya hoti hai aur eske kya fayde hai  SIP means सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान। यह उन investor के लिए एक अच्छा विकल्प है जिनकी income regular होती हो और जो लम्बे समय तक investment करके अपने goal के हिसाब से बड़ा amount save करना चाहते है । ये investor नियमित रूप से निवेश करना चाहते हैं। इस process  में, सबसे पहले आपको ये decide करना होता है की आपको हर महीने कितना invest करना है और आप कितने सालो के लिए invest करना चाहते है | जब आप हर महीने किया  जाने वाला निवेश and समय choose कर लेते है तो फिर आपको एक discipline and patience के साथ हर महीने निवेश करना होता है |  निवेश करने के लिए आपको ये देखना होता है की सबसे best AMC मतलब company कौनसी है, आपके लिए किस category का fund सही है और फिर आपको investment का process start करना होता है |  SIP के फायदे -  वैसे तो SIP में निवेश करके आप अपने लिए saving and growth दोनों ही करते हैं but इसके अलावा भी एसआईपी करना बहुत beneficial होता है। kuch fayde niche diye hai -  SIP ...

Type of mutual funds in Hindi

 Mutual fund कितने प्रकार के होते है? अलग अलग investors की जरूरतों के according बहुत सारे अलग अलग Mutual Fund schemes market मे available है लेकिन Largely तीन तरह के mutual funds है -   Equity or Growth Funds Income or Bond or Fixed Income Funds Hybrid Funds