Mutual Fund मे पैसे लगाने से पहले किन बातो का ध्यान रखना चाहिए
1. म्यूच्यूअल फण्ड मे पैसे लगाने से पहले आपको आपके रिस्क लेने की कैपेसिटी पता होनी चाहिए|
2. आपको कितने समय के लिए पैसा लगाना है ये पता होना चाहिए|
3. आपको मार्किट के उतार चढ़ाव के जानकारी होनी चाहिए|
4. आपको आपके पोर्टफोलियो को कैसे बनाना है इस बारे मे पूरी जानकारी होनी चाहिए|
5. आपको आपके गोल्स की जानकारी होनी चाहिए जिसको ध्यान मे रखते हुए आप मार्किट मे पैसा डालते है|
6. आपको ये पता होना चाहिए की मार्किट मे आपके पैसा का नुक्सान भी हो सकता है |
7. आपको आपके लगाए हुए AMC का रिकॉर्ड कैसा है पता होना चाहिए|
8. आपने जो फण्ड चुना है उसमे शार्ट टर्म एंड लॉन्ग टर्म मे कैसा रिस्क है पता होना चाहिए|
9. आपको आपके देश की राजनीतिक situation को जानते हुए फण्ड मे पैसा इन्वेस्ट करना चाहिए|
10. इसके साथ साथ पूरी दुनिया किस तरह से आपके देश को देखती है और दुनिया किस तरफ bd रही है ये जानने से आपको आपके फण्ड को चुनने मे सहायत मिल सकती है |
Comments
Post a Comment