Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2022

Direct Mutual Fund vs Regular Mutual fund which is better

 डायरेक्ट Vs रेगुलर Mutual Fund मे से कौनसा बेटर है: आजकल बहुत सारे दोस्त Mutual fund मे invest करने के लिए डायरेक्ट मोड पसंद करते है तो आज के इस पोस्ट मे हम आपको बताने की कोशिश करेंगे की Direct vs Regular इन्वस्टमेंट मे क्या अंतर् है and किस तरह के इन्वेस्टर के लिए कौनसा मोड बेटर है?   सबसे पहले Direct plan वो होता है जिसमे की कोई भी इन्वेस्टर डायरेक्ट mutual fund कंपनी से mutual फण्ड खरीदते हैं चाहे वो ऑनलाइन मोड हो या उनके ऑफिस मे जा कर इन्वेस्टमेंट करना हो सभी काम इन्वेस्टर को खुद करना पड़ता है जबकि Regular plan वो होता है जिसमे की इन्वेस्टर, Mutual fund advisor, broker, या फिर distributor की हेल्प से म्यूच्यूअल फण्ड मे इन्वेस्ट करते है। रेगुलर  म्यूचुअल फंड  मे mutual fund कंपनी, एजेंट, ब्रोकर या फिर डिस्ट्रीब्यूटर को उनके काम के बदले मे कुछ commission pay करती है जो की उस  म्यूचुअल फंड  का expense कहलाता है।  इसी कारण regular प्लान का expense ratio हमेशा डायरेक्ट प्लान से ज्याद होता है। अब जो सबसे इम्पोर्टेन्ट बात है वो ये है की कौनसे इन्वेस्...

Type of mutual funds in Hindi

 Mutual fund कितने प्रकार के होते है? अलग अलग investors की जरूरतों के according बहुत सारे अलग अलग Mutual Fund schemes market मे available है लेकिन Largely तीन तरह के mutual funds है -   Equity or Growth Funds Income or Bond or Fixed Income Funds Hybrid Funds

What is ETF full form in Hindi Mutual Fund Agent Distributor in Jaipur

ईटीएफ क्या होता है? ETF का फुल फॉर्म Exchange Traded Fund होता है जिसको की स्टॉक exchange मे एक common stock की जैसे ख़रीदा या फिर बेचा जा सकता है।  ETF units को recognized स्टॉक exchange के registered ब्रोकर के द्वारा  ख़रीदा  या बेचा जा सकता है। ETF की units, stock exchanges पर लिस्ट होती है एवं उनकी NAV market के movements के अकॉर्डिंग ऊपर निचे होती है। अब क्योकि ETF की यूनिट्स केवल stock exchange पर लिस्ट होती है तो उनको नार्मल equity फण्ड की जैसे ख़रीदा या बेचा नहीं जा सकता। Investor  बिना किसी रोक टोक के जितनी चाहे यूनिट्स खरीद सकता है  लेकिन  केवल exchange से।   बिलकुल आसान भाषा मे, ETFs वो funds होते है जो की indexes को ट्रैक करते है जैसे की Nifty या BSE सेंसेक्स आदि। जब आप ETF की units खरीदते है तो आप एक पोर्टफोलियो की कुछ यूनिट्स खरीदते है जो की उस इंडेक्स की yield और native को ट्रैक करते है। ETFs अपने इंडेक्स को outperform करने की कोशिश नहीं करता बल्कि इंडेक्स की परफॉरमेंस को simply replicate करता है।  ETFs की daily liquidity...

Gold Rate Price History in India

 Year by Year Gold Rate History in India: इस पोस्ट मे हम आपको लास्ट 50 साल की year by year gold price history  (24 karat per 10 grams)  बता रहे है | इसको देख कर आप आसानी से अंदाजा लगा सकते है की गोल्ड मे क्यों बहुत जयदा लोग इन्वेस्ट करते है और गोल्ड कैसे वेल्थ बनाने का काम करता आया है |  Year              Rate 1972 Rs.202.00 1973 Rs.278.50 1974 Rs.506.00 1975 Rs.540.00 1976 Rs.432.00 1977 Rs.486.00 1978 Rs.685.00 1979 Rs.937.00 1980 Rs.1,330.00 1981 Rs.1,800.00 1982 Rs.1,645.00 1983 Rs.1,800.00 1984 Rs.1,970.00 1985 Rs.2,130.00 1986 Rs.2,140.00 1987 Rs.2,570.00 1988 Rs.3,130.00 1989 Rs.3,140.00 1990 Rs.3,200.00 1991 Rs.3,466.00 1992 Rs.4,334.00 1993 Rs.4,140.00 1994 Rs.4,598.00 1995 Rs.4,680.00 1996 Rs.5,160.00 1997 Rs.4,725.00 1998 Rs.4,045.00 1999 Rs.4,234.00 2000 Rs.4,400.00 2001 Rs.4,300.00 2002 Rs.4,990.00 2003 Rs.5,600.00 2004 Rs.5,850.00 2005 Rs.7,000.00 2007...

Gold Mutual फण्ड क्या होता है

Understand benefits of GOLD Mutual Fund:  अगर आप केवल investment एंड saving के लिए डायरेक्ट गोल्ड purchase करते है तो आपके पास एक दूसरा ऑप्शन भी है और वो है Gold funds जो की एक नयी तरह की asset class जिसमे की आपको डायरेक्ट गोल्ड को physical form मे नहीं रखना पड़ता | आपको इन्वेस्ट करने से Gold Mutual fund को अच्छी तरह समझ लेना चाहिए ।  Gold Funds कैसे काम करता है ? Gold funds open-ended funds होते है जो की Gold Exchange Traded Fund (ETF) की units मे इन्वेस्ट करते है। इसका aim गोल्ड की growth को use करते हुए गोल्ड की compounding की help से wealth क्रिएट करना होता है।  यह उन लोगो के लिए suitable होता है जो की गोल्ड मे exposure लेना चाहते है।  गोल्ड फण्ड मे इन्वेस्ट करना बहुत आसान है और इसको धीरे धीरे छोटे अमाउंट से भी खरीदा जा सकता है इसका मतलब बस आप हाथ मे गोल्ड नहीं रख कर professional fund management के  जरिये गोल्ड की यूनिट्स मे इन्वेस्ट करते है।   कुछ लोग अपने पोर्टफोलियो मे इसलिए भी गोल्ड फण्ड रखते है क्योकि वो मार्किट मे equity मे होने...

SBI म्यूचुअल funds Jaipur Office Address and Contact Number

 State Bank Mutual Funds Information: Fund Management मे 35 years के rich experience के साथ SBI Funds Management Ltd consistently अपने इन्वेस्टर को value डिलीवर कर रहा है। SBI Mutual Fund को June 29, 1987 को स्टार्ट किया गया था और तब से ही यह अपने इन्वेस्टर्स के हितो के लिए काम कर रही है और इसके आज की date मे बहुत सारे फंड्स है जिन्होंने अपने इन्वेस्टर्स की वेल्थ को बहुत अच्छी तरह से grow किआ है।  SBI के कुछ पॉपुलर फण्ड की लिस्ट निचे दी गयी है इस लिस्ट को देख कर आप इनके ऊपर अपनी रिसर्च करके इन्वेस्टमेंट करना चाहे तो कर सकते है -  SBI Contra Fund - 14-Jul-1999 - 18.94 % SBI Magnum Midcap Fund - 29-Mar-2005 - 16.56% SBI Small Cap - 09-Sep-2009 - 20.37% SBI Focused Equity Fund - 11-Oct-2004 - 19.03% SBI Consumption Opportunities Fund 14-Jul-1999 - 15.48% SBI Large & Midcap Fund - 28-Feb-1993 - 14.79 % SBI Magnum Equity ESG Fund - 01-Jan-1991 - 14.36% SBI Equity Hybrid Fund - 31-Dec-1995 - 15.34% SBI Technology Opportunities Fund - 14-Jul-1999 - 15.03% SBI Magnum Glo...

What are Debt Mutual Fund

डेट Mutual fund क्या होते है Debt fund एक ऐसी Mutual Fund स्कीम है जिसमे की fixed income instruments मे इन्वेस्टमेंट किया जाता है जैसे की Corporate and Government Bonds, corporate डेट securities और मनी मार्किट instruments आदि। ये सभी कैपिटल appreciation ऑफर करती है। डेट funds को Fixed इनकम Funds या बांड फण्ड भी कहते है।  डेट म्यूच्यूअल फण्ड मे इन्वेस्ट करने के कुछ advantages होते है जैसे की -  Low कॉस्ट Stable returns High Liquidity  Safety  ये फण्ड उन इन्वेस्टर के लिए सही होते है जो की कम रिस्क के साथ रेगुलर इनकम पाना चाहते है। ये फण्ड इक्विटी फण्ड की तुलना मे कम volatile एंड कम रिस्की होते है अगर आप traditional फिक्स्ड scheme जैसे की Bank deposit मे इन्वेस्ट करते है लेकिन steady returns के साथ कम volatility चाहते है तो डेट फण्ड एक अच्छी चॉइस हो सकती है क्योकि ये आपको बेटर tax efficient manner के साथ आपके financial goals को achieve करने मे हेल्प करते है।  वैसे तो operation terms मे ये दूसरे mutual फंड्स की जैसे ही होते है लेकिन कैपिटल की सेफ्टी के मामले मे...

NPS Account Benefits | Mutual Fund Distributor Advisor Agent in Jaipur

NPS मे account open करने के  क्या  फायदे  हो  सकते  है: National Pension System (NPS) एक वोलंटरी contribution retirement savings स्कीम है जिसमे की इन्वेस्टर systematic सेविंग करके अपने retirement के लिए बड़ा पैसे बना सकता है । NPS अकाउंट ओपन करने के बाद कम्पनीज अपने कर्मचारी का पैसा salary से  deduct करके NPS account मे deposit करा सकती है और चाहे तो कोई भी citizen खुद भी NPS मे पैसे डिपाजिट करा सकता है|  NPS Account Benefits -  Flexible- NPS , इन्वेस्टर को बहुत सारे इन्वेस्टमेंट प्लान और पेंशन फण्ड ऑफर करता है जिसमे से इन्वेस्टर ग्रोथ एंड रिस्क के according बेस्ट प्लान, फण्ड manager and AMC चुन सकता है। Simple –NPS अकाउंट ओपन करना बहुत सरल कर दिया गया है और NPS account को AMC ऑफिस के साथ साथ ऑनलाइन भी ओपन करवाया जा सकता है। NPS अकाउंट ओपन करने के बाद इन्वेस्टर को PRAN दिया जाता है जो की एक unique number होता है aur ye इन्वेस्टर के साथ लाइफटाइम चलता है।  यह  scheme को तरह से structured है (two टियर्स):  Tier-I account: इस अकाउंट मे i...

Small Cap Definition स्माल कैप

Small Cap Companies in India: वैसे तो Small Cap के बारे मे बहुत सारे लोगो के मन मे अलग अलग तरह का confusion है जैसे की small कैप कम्पनीज वो होती है जिनका मार्किट कैप 5000 करोड़ से निचे हो या फिर कुछ लोग ये मानते है की केवल निफ़्टी Next 50 के बाद की कम्पनीज की Small कैप हो सकती है आदि।  SEBI ने इन सब confusion को दूर करने के लिए एक अपने एक नोटिफिकेशन मे बताया है की इंडिया की 250 के बाद आने वाली कम्पनीज स्माल कैप केटेगरी मे आती है (based on मार्किट कैप)  इसी के अनुसार Mutual fund हाउस जब Small कैप की बात करते है तो उनका मतलब भारत की टॉप 250 के बाद आने वाली (मार्किट कैप बेस्ड) कम्पनीज से होता है| 

Mid cap Definition in India मिड कैप

Mid Cap Companies in India:  वैसे तो Mid Cap के बारे मे बहुत सारे लोगो के मन मे अलग अलग तरह ka confusion है जैसे की Mid cap कम्पनीज वो होती है जिनका मार्किट कैप 5000 से  20000   करोड़ या फिर कुछ लोग ये मानते है की केवल निफ़्टी Next 50 की कम्पनीज की Mid कैप हो सकती है आदि।  SEBI ने इन सब confusion को दूर करने के लिए एक अपने एक नोटिफिकेशन मे बताया है की इंडिया की TOP 101 - 250 companies जिनका मार्किट कैप सबसे ज्यादा होगा वो ही मिड कैप केटेगरी मे होंगी| इसी के अनुसार Mutual fund हाउस जब Mid कैप की बात करते है तो उनका मतलब भारत की टॉप 101-250 मार्किट कैप बेस्ड कम्पनीज से होता है| 

Large Cap Definition India लार्ज कैप मीनिंग

 लार्ज कैप Companies in India: वैसे तो लार्ज कैप के बारे मे बहुत सारे लोगो के मन मे अलग अलग तरह ka confusion है जैसे की लार्ज कैप कम्पनीज वो होती है जिनका मार्किट कैप 20000 करोड़ से ऊपर हो या फिर कुछ लोग ये मानते है की केवल निफ़्टी 50 की कम्पनीज की लार्ज कैप हो सकती है आदि।  SEBI ने इन सब confusion को दूर करने के लिए एक अपने एक नोटिफिकेशन मे बताया है की इंडिया की TOP 100 companies जिनका मार्किट कैप सबसे ज्यादा होगा वो ही लार्ज कैप केटेगरी मे होंगी| इसी के अनुसार Mutual fund हाउस जब लार्ज कैप की बात करते है तो उनका मतलब भारत की टॉप 100 मार्किट कैप बेस्ड कम्पनीज से होता है| 

Best time to start investing in Mutual Funds? म्यूचुअल फंड

म्यूचुअल फंड मे इन्वेस्टमेंट स्टार्ट करने का बेस्ट टाइम कौनसा है? अगर आप सोचते है की Mutual Fund मे इन्वेस्टमेंट करने का कोई बेस्ट टाइम या age होती है तो आप गलत है।  जैसे की कहा गया है की अच्छे काम का कोई टाइम नहीं होता और जब जागो तभी सवेरा | इसी प्रकार इन्वेस्टमेंट का कोई best time नहीं होता और लेकिन जितना जल्दी आप स्टार्ट कर सको उतना ही बढ़िया है।   इन्वेस्टमेंट को लेट करने का कोई कारण नहीं होना चाहिए सिवाय दो कारण के - या तो आपको जानकारी नहीं है या फिर आपके पास बिल्कल भी पैसे नहीं है बचत के लिए।  इन्वेस्टमेंट की कोई minimum और maximum agar नहीं होती और कोई भी पर्सन जब पैसे earn करना स्टार्ट करता है तभी से इन्वेस्टमेंट का प्लान कर सकता है।  यहाँ तक की 18 साल से कम उम्र के बच्चे भी म्यूच्यूअल फण्ड मे इन्वेस्टमेंट स्टार्ट कर सकते है|  अगर आपको म्यूच्यूअल फण्ड इन्वेस्टमेंट के लिए एक अच्छे म्यूच्यूअल फण्ड डिस्ट्रीब्यूटर की हेल्प चाहिए तो आप  Plan a SIP के founder अमित कुमार सक्सेना से कांटेक्ट कर सकते है @8290773849

Benefits of investing in Mutual Funds म्यूचुअल फंड

 म्यूचुअल फंड मे इन्वेस्ट करने के क्या फायदे है: आज की date मे म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट एक बहुत hot टॉपिक है और हर कोई  म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट के फायदे जानना चाहता है और अगर आप भी म्यूच्यूअल फण्ड मे इन्वेस्टमेंट करना चाहते है और इसके फायदे जाने चाहते है तो ये article आपके लिए फायदेमंद होगा - एक investor चाहे तो खुद अपना पैसे को equity मे इन्वेस्ट कर सकता है या फिर किसी प्रोफेशनल की हेल्प ले सकता है।  अगर आप खुद मैनेज करते है तो इसके लिए आपको अच्छी जानकारी और टाइम की जरूरत है क्योकि आप बिना रिसर्च किये इन्वेस्टमेंट करेंगे तो इसमें रिस्क भी होगा इसलिए ही जब आप  equity  मे इन्वेस्ट करना चाहते है तो म्यूच्यूअल फण्ड एक बेस्ट तरीका होता है क्योकि इसमें आप अपना money एक professional जिसको fund manager कहते है को देते है और वही आपके पैसे को आपके रिस्क प्रोफाइल के हिसाब से equity मे इन्वेस्ट करते है| आपके पास अपने पैसे को मैनेज करने का टाइम नहीं होता इसलिए म्यूच्यूअल फण्ड मैनेजर आपके पैसे को better way मैनेज करते है | आपके पास फाइनेंस की जयदा जानकारी नहीं होती और आप ...

What is SWP Full form in SIP Mutual Fund

 What is SWP (Systematic Withdrawal Plan)? SWP का फुल फॉर्म Systematic Withdrawal Plan होता है।  Systematic Withdrawal Plan or SWP एक redemption प्लान होता है जिसमे की इन्वेस्टर एक फिक्स amount regular इंटरवल मे निकाल सकता है जैसे की हर महीने आप 5000 rupees निकाल सकते है। आप इसको SIP के बिलकुल उल्टा मान सकते है जिसमे की आपको फिक्स इंटरवल मे पैसे जमा करने होते है इसलिए ही SIP को इन्वेस्टमेंट प्लान कहते है और SWP को withdraw प्लान।  SWP कैसे काम करता है - जब आप SIP करते है तो आप छोटे छोटे अमाउंट को हर महीने इन्वेस्ट करके एक बड़ा अमाउंट बना लेते है  लेकिन SWP मे आप एक साथ बड़ा अमाउंट इन्वेस्ट करते है और फिर आपको हर महीने या एक फिक्स्ड इंटरवल मे equal अमाउंट मिलता है।    एक Example- मान लेते है की आपके पास 10 लाख rupees है और आप इस अमाउंट से SWP प्लान स्टार्ट करते है और आप चाहते है की हर महीने 15000  rupees  आपको मिले तो आपकी AMC हर महीने आपको 15000 rupees आपके अमाउंट मे जमा  करती  रहेंगी जब तक आपके पैसे जीरो नहीं हो जाये या आप जब तक अपने...

Best way to choose Best Mutual Fund

 अपने लिए बेस्ट Mutual फण्ड चुनने का बेस्ट तरीका: अगर आपके पास थोड़ा ज्यादा समय है जो की आप अपनी रिसर्च पर दे सकते है तो आप खुद भी म्यूच्यूअल फण्ड मे इन्वेस्ट कर सकते है और बेस्ट म्यूच्यूअल फण्ड पोर्टफोलियो बना सकते है लेकिन अगर आप खूब म्यूच्यूअल फण्ड सेलेक्ट करके अपना पोर्टफोलियो बना रहे है तो निचे दी गयी बाते ध्यान रखे -   1. आप अपने पोर्टफोलियो को बनाने से पहले अपने रिस्क प्रोफाइल को चेक करे  2.  आप म्यूच्यूअल फण्ड सेलेक्ट करने से पहले इन्वेस्टमेंट का टाइम duration decide करे की आपको कितने लम्बे समय के लिए पोर्टफोलियो बनाना है।  3. आप ऊपर बताये गए दोनों पॉइंट्स के बेस पर सही म्यूच्यूअल फण्ड सेलेक्ट करे| 4. आपका काम म्यूच्यूअल फण्ड सेलेक्ट करने के बाद खत्म नहीं हो जाता बल्कि इसके बाद आपको आपके पोर्टफोलियो पर नज़र बनाये रखनी होगी और अगर किसी फण्ड मे किसी भी तरह की प्रोब्लेम्स हो तो आपको उसी के हिसाब से स्टेप्स लेने होते है |  अगर आप इन्वेस्टमेंट करने के लिए लॉन्ग टर्म का नजरिया रखते है और थोड़ा बहुत रिस्क ले सकते है तो जैसे retirement प्लानिंग के लिए Equ...

How do I know which mutual fund is best suitable for me

मैं कैसे पता करुँ की मेरे लिए कौनसा म्यूच्यूअल फण्ड बेस्ट है एक बार investor जब ये decide कर लेता है की अब मुझे म्यूच्यूअल फण्ड मे इन्वेस्टमेंट करना है तो उसको सबसे पहले एक अच्छे एडवाइजर या फिर Mutual fund distributor  की जरूरत होती है जो की इन्वेस्टर की सही फण्ड choose करने मे हेल्प कर सके | Mutual fund Distributor  से मिल कर अपने गोल्स, रिस्क लेने की छमता और कितने समय मे आपको आपके objective को प्राप्त करना है ये सभी बात डिसकस करनी चाहिए।  आपकी बात सुनने के बाद म्यूच्यूअल फण्ड डिस्ट्रीब्यूटर आपको सही फण्ड का सुझाव देगा और आपको इन्वेस्टमेंट करने मे हेल्प करेगा।  अगर  म्यूच्यूअल फण्ड इन्वेस्टमेंट की आपको बहुत अच्छी जानकारी है और आप म्यूच्यूअल फण्ड कितने प्रकार के होते है, किस फण्ड मे कितना रिस्क है, कौनसा फण्ड का past परफॉरमेंस कैसा है  आदि जानने के साथ आपके पास टाइम है की  सभी फण्ड की सही तरह से रिसर्च करने के बाद  खुद इन्वेस्ट कर सके और आपके इन्वेस्टमेंट पर और चयन किये गए फण्ड पर लम्बे समय तक नज़र रख सकते है तो फिर  आप  खुद  ही...

What is Small Cap Mutual Fund | Mutual Fund Advisor and Distributor in Jaipur

 Small Cap Mutual Fund क्या होता है Small Cap Mutual Fund वो फण्ड होते है जो की इन्वेस्टर का पैसा छोटी मार्किट कैप वाली कम्पनीज (स्माल कैप कम्पनीज की category मे)  आती है उनमे पैसा लगाती है। इस तरह के म्यूच्यूअल फण्ड मे रिस्क जयदा होता है क्योकि ये कम्पनीज मार्किट कैप मे बहुत छोटी होती है और companies मे बहुत तरह के रिस्क होते है इसलिए ही इन कम्पनीज मे केवल उन लोगो को पैसा इन्वेस्ट करना चाहिए जो की risk ले सकते है और 8-10 साल तक मार्किट मे पैसा लगा कर रखना चाहते है।  अब इन कम्पनीज मे पैसा लगाने का फायदा (High Return) केवल उन लोगो को मिलता है जो की लम्बे समय तक अपना पैसा मार्किट मे इन्वेस्ट करके रखते है और रिस्क लेने की हिम्मत रखते है।  क्योकि ये कम्पनीज साइज मे बहुत छोटी होती है तो इनमे बड़ा बनने की possibility भी बहुत ज्यादा होती है| एक Small Cap कंपनी ही MID CAP और फिर मिड कैप से Large Cap कंपनी बन सकती है। इन कम्पनीज मे return, MID कैप और large कैप की तुलना मे जयदा मिलने की संभावना होती है  एक अच्छी स्माल कैप कंपनी मे इन्वेस्ट करने से पहले आपको इनके रिस्क...

What is MID CAP Mutual Fund | Mutual Fund Advisor in Jaipur

 What is Mid Cap Mutual Fund Mid Cap Mutual Funds वो फण्ड होते है जो की इंडिया की मिड CAP साइज वाली कम्पनीज के शेयर और equity मे इन्वेस्टर का पैसा इन्वेस्ट करते है। ये MID CAP कंपनी इंडिया की वो फ़ास्ट ग्रोइंग कम्पनीज होती है तो की आगे चलकर लार्ज कैप भी बन सकती है और ये कम्पनीज इन्वेस्टर के पैसा बहुत अच्छे से ग्रो कर सकती है।   Mid Cap फंड्स मे इन्वेस्ट करने के फायदे -  लार्ज कैप की तुलना मे MID कैप वाली कम्पनीज तेजी से ग्रो कर सकती है और इसलिए ही लार्ज कैप की तुलना मे इन कम्पनीज मे जयदा रेतरूं बनने का चांस होता है।  ये कम्पनीज aggressive investors जो की 5-8 साल का investment टाइम लेकर चलते है उनका पैसा अच्छा बना कर दे सकती है  Mid Cap फंड्स मे इन्वेस्ट करने का नुक्सान - ये कम्पनीज लार्ज कैप की तुलना मे थोड़ी रिस्की होती है  ये कम्पनीज कम रिस्क लेने वाले लोगो के लिए सूटेबल नहीं है  अगर आपको MID CAP म्यूच्यूअल फण्ड इन्वेस्टमेंट के लिए एक अच्छे म्यूच्यूअल फण्ड डिस्ट्रीब्यूटर की हेल्प चाहिए तो आप  Plan a SIP के founder अमित कुमार सक्सेना...

What is Large Cap Mutual Fund in Hindi | Best Mutual Fund Advisor in Jaipur

Large Cap Mutual Fund Kya hote hai Large Cap funds उन funds को कहते है जो की अपने AUM का ज्यादातर अमाउंट  उन कम्पनीज की equity shares मे लगाती है जो कम्पनीज market कैपिटलाइजेशन की परिभाषा मे लार्ज कैप मे आती है जैसे की Bajaj Finance, ITC, HUL etc| ये कम्पनीज बैलेंस शीट, management वाइज सॉलिड होती है और    इन  कम्पनीज की मार्किट मे हाई रेपुटेशन होती  है ।  जब कोई इन्वेस्टर Large Cap Mutual funds मे पैसा इन्वेस्ट करता है तो उनको ये assurance मिलता है की उनका पैसा excellent ट्रैक record वाली कम्पनीज मे लगा हुआ है और medium से long term मे उनका पैसा सही तरह से ग्रो कर सकता है|  अगर आपको भी लार्ज कैप म्यूच्यूअल कैप के अच्छे फण्ड सेलेक्ट करने मे और पैसा इन्वेस्ट करने के लिए एक अच्छे जयपुर बेस्ड म्यूच्यूअल फण्ड डिस्ट्रीब्यूटर की हेल्प चाहिए तो आप Plan a SIP के founder अमित कुमार सक्सेना से कांटेक्ट कर सकते है @8290773849

NPS Scheme Kya hai What is NPS Scheme

NPS Scheme Kya hai   National Pension System (NPS) एक retirement benefit स्कीम है जो की Government of India ने भारतीय नागरिको के लिए retirement के बाद एक regular इनकम देने के लिए शुरू की थी।  PFRDA (Pension Fund Regulatory and Development Authority) NPS को चलाने वाली governing बॉडी है|  यह National Pension Scheme एक तरह की social security स्कीम है जो की Central Government के दवारा स्टार्ट की गयी थी जो की public, private and unorganized sectors के सभी एम्प्लाइज के लिए लागु होती है|  इस स्कीम मे कोई भी एम्प्लोयी अपनी नौकरी के दौरान अपनी तरफ से और सरकारी कंपनी, प्राइवेट कंपनी भी एम्प्लाइज के पेंशन अकाउंट मे पैसे जमा करा सकता है। Retirement के बाद मेंबर कुछ अमाउंट वापस ले सकता है और बाकी अमाउंट की पेंशन बनवा सकता है।   जब NPS स्टार्ट हुआ था तो केवल Central Government employees के लिए ही था लेकिन बाद मे धीरे धीरे State मे भी इसको लागु किया जाने लगा और जो भी 01-01- 2004 को या उसके बाद सेंट्रल या स्टेट गवर्नमेटन को join कर रहे थे उनको Government पें...

Who is Mutual Fund Agent | Jaipur Best Mutual Fund Agent and Distributor

 Who is Mutual Fund Agent और उसका क्या काम होता है एक Mutual Fund agent वो होता है जो की  National Institute of Securities Markets (NISM) का एग्जाम पास करके एक सर्टिफिकेट लेता है जिसमे उसको ARN नंबर और EUIN नंबर दिया जाता है। आज की तारीख मे बहुत सारे इन्वेस्टर बिना किसी एजेंट की हेल्प लिए डायरेक्ट अपने फण्ड choose करके इन्वेस्ट कर रहे है लेकिन इसमें उनको बहुत जयदा रिस्क होता है क्योकि market मे आज की तारीख मे बहुत सारे Mutual Fund उपलब्ध है जिनमे से सही फण्ड के चयन करके लॉन्ग टर्म इन्वेस्ट करना रिस्की हो सकता है।  क्योकि एक बार डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट करने के बाद भी आपको अपने पोर्टफोलियो को समय समय पर Review करते रहना होता है और उसके लिए इन्वेस्टर के पास समय और सही डायरेक्शन के साथ मे सही नॉलेज होना भी जरुरी है और अगर वो सही फण्ड का चुनाव नहीं कर पाते तो उनको नुक्सान भी उठाना पड़ सकता है इसलिए ही इन्वेस्टर को सलाह दी जाती है की आप सही Mutual fund Distributor and Financial Advisor का चुनाव करे और अपने रिस्क प्रोफाइल बताने के साथ अपनी लाइफ के फाइनेंसियल Goal को ...

What is SIP in Mutual Fund | Best Mutual fund Distributor agent and advisor in jaipur

What is SIP in Mutual Fund | Best Mutual fund Advisor in Jaipur SIP की फुल फॉर्म  Systematic Investment Plan होती है जिसको ज़्यदातर लोग इसके शार्ट नाम SIP से ही जानते है।  Mutual Fund SIP एक ऐसी facility है जो की इन्वेस्टर्स को mutual funds मे एक सही तरीके से कम रिस्क लिए बिना discipline manner मे इन्वेस्ट किया जाता है।  SIP facility के तहत investor एक फिक्स अमाउंट को फिक्स इंटरवल मे म्यूच्यूअल फण्ड मे इन्वेस्ट करते है ये फिक्स टाइम दिन, सप्ताह, महीना साल कुछ भी हो सकता है जो भी इन्वेस्टर को सही लगे लेकिन most इन्वेस्टर हर महीने का option choose करते है और हर महीने अपनी सेविंग का कुछ अमाउंट म्यूच्यूअल फण्ड मे इन्वेस्ट करते है।  अगर आप भी एक अच्छे म्यूच्यूअल फण्ड मे इन्वेस्ट करना चाहते है और Jaipur Best Mutual Fund Distributor, agent और advisor को search कर रहे है तो आप अमित कुमार सक्सेना से Contact कर सकते है।    अगर आपको म्यूच्यूअल फण्ड इन्वेस्टमेंट के लिए एक अच्छे Mutual fund distributor, Jaipur की हेल्प चाहिए तो आप  PlanaSIP.com के found...

Mutual Fund Advisor Ka Kya Kaam hota hai | Jaipur Best Mutual Fund Advisor Distributor

Mutual Fund Advisor in Jaipur : Amit Kumar Saxena Contact 8290773849 एक professional individual या एक संस्था जो की इन्वेस्टर्स को म्यूच्यूअल फण्ड रिलेटेड फाइनेंसियल advice देते है वो Mutual Fund एडवाइजर या म्यूच्यूअल फण्ड डिस्ट्रीब्यूटर होते है।  म्यूच्यूअल फण्ड प्रोफेशनल को डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए एक एग्जाम पास करना होता है उसके बाद ही वो म्यूच्यूअल फण्ड डिस्ट्रीब्यूटर बन सकता है।  म्यूच्यूअल फण्ड एडवाइजर या डिस्ट्रीब्यूटर को मार्किट के सभी फंड्स की अच्छी जानकारी होनी चाहिए और जिस इन्वेस्टर को भी Mutual Fund suggest किया जाता है उसके risk profile को देखते हुए उसके Goal को जानकर समझकर एक अच्छा सा पोर्टफोलियो बनाया जाता है।   If you want to invest in Mutual Fund and want to know best Mutual Fund Advisor and Distributor in Jaipur, you can contact found of  www.planasip.com : Amit Kumar Saxena at 8290773849

Mutual Fund Distributor and Advisor in Jaipur

Mutual Fund Distributor and agent in Jaipur: Mutual Fund Distributor and agent in Jaipur is Amit Kumar Saxena. If you want best mutual fund advisor or agent in Jaipur who can help you to make your mutual fund portfolio and help you to get better return in long term, you should contact him. Amit Kumar Saxena is a Mutual fund distributor and advisor in Jaipur.  Contact him at 8290773849