डायरेक्ट Vs रेगुलर Mutual Fund मे से कौनसा बेटर है: आजकल बहुत सारे दोस्त Mutual fund मे invest करने के लिए डायरेक्ट मोड पसंद करते है तो आज के इस पोस्ट मे हम आपको बताने की कोशिश करेंगे की Direct vs Regular इन्वस्टमेंट मे क्या अंतर् है and किस तरह के इन्वेस्टर के लिए कौनसा मोड बेटर है? सबसे पहले Direct plan वो होता है जिसमे की कोई भी इन्वेस्टर डायरेक्ट mutual fund कंपनी से mutual फण्ड खरीदते हैं चाहे वो ऑनलाइन मोड हो या उनके ऑफिस मे जा कर इन्वेस्टमेंट करना हो सभी काम इन्वेस्टर को खुद करना पड़ता है जबकि Regular plan वो होता है जिसमे की इन्वेस्टर, Mutual fund advisor, broker, या फिर distributor की हेल्प से म्यूच्यूअल फण्ड मे इन्वेस्ट करते है। रेगुलर म्यूचुअल फंड मे mutual fund कंपनी, एजेंट, ब्रोकर या फिर डिस्ट्रीब्यूटर को उनके काम के बदले मे कुछ commission pay करती है जो की उस म्यूचुअल फंड का expense कहलाता है। इसी कारण regular प्लान का expense ratio हमेशा डायरेक्ट प्लान से ज्याद होता है। अब जो सबसे इम्पोर्टेन्ट बात है वो ये है की कौनसे इन्वेस्...
Best Mutual Fund Advisor agent and distributor in Jaipur for best Mutual fund portfolio and financial advice